Search

July 27, 2025 5:24 pm

मातृ, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण पहल।

मुखियाओं के लिए ग्राम स्वास्थ्य संवाद कार्यशाला आयोजित।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया पंचायती राज विभाग एवं पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को प्रखंड सभागार, पाकुड़िया में एक दिवसीय ग्राम स्वास्थ्य संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों को मातृ, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर प्रशिक्षित कर उन्हें अपने ग्राम में जागरूकता एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित करना था। कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि माताओं और नवजातों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों की भागीदारी बेहद अहम है। उन्होंने सभी मुखियाओं को ग्राम सभा में नियमित रूप से स्वास्थ्य विषयक मुद्दों को शामिल करने, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) की सेवाओं की मॉनिटरिंग करने तथा स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कार्यशाला में पंचायत स्तर पर सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति (वीएचएसएनसी) और जन आरोग्य समिति (जेएएस) की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रतिभागियों को संस्थागत प्रसव, प्रसव पूर्व चार जांचों का महत्व, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, हाई रिस्क बेबी की देखभाल, शिशु मृत्यु दर में कमी लाने की रणनीति, डायरिया नियंत्रण, एनीमिया मुक्त भारत अभियान और सतत् विकास लक्ष्यों की दिशा में पंचायतों की भूमिका पर भी जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त कार्यशाला में स्वस्थ ग्राम की अवधारणा, नवजात शिशु की जन्म से दो वर्ष तक की संपूर्ण देखभाल, जनसंख्या नियंत्रण और त्वरित प्रतिक्रिया दल (RRT) की भूमिका जैसे विषयों पर भी संवाद हुआ। कार्यशाला का संचालन पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि दुर्गेश दुबे, मीना ठाकुर एवं नरेश कुमार ने किया। मौके पर बड़ी संख्या में प्रखंड के मुखिया, पंचायत सचिव और अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर