लाभुकों को गाय, बकरी, सूकर और मुर्गी पालन के लिए अनुदान पर मिलेगा पशुधन
पाकुड़ | उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 2025-26 वित्तीय वर्ष के अंतर्गत चयनित लाभुकों को गाय, बकरी, सूकर, मुर्गी (ब्रायलर व लेयर), बत्तख पालन तथा जोड़ा बैल वितरण के तहत अनुदानित दर पर पशुधन उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी गई। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाना और पशुधन आधारित अर्थव्यवस्था को गति देना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजना के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता और तेजी बरती जाए ताकि लाभुकों को समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि लाभुक चयन से लेकर पशुधन वितरण तक की प्रक्रिया की सतत निगरानी की जाए। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष, आईटीडीए परियोजना निदेशक, विधायक प्रतिनिधि, जिला पशुपालन पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।











