अक्षय कुमार सिंह
बिहारशरीफ। शनिवार को बिहारशरीफ किसान हॉल में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा का जिला स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नालंदा जिला ओबीसी मोर्चा के जिला प्रभारी सतीश कुमार शामिल हुए। इस बैठक मे पदाधिकारी एवं सदस्यों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 15 सितंबर को किसान कौलस्टोर में ओबीसी मोर्चा का महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक मे मुख्य अतिथि श्री कुमार ने बताया कि आगामी सम्मेलन एनडीए को मजबूती प्रदान करेगी। इस अवसर पर नालंदा जिलाध्यक्ष विकास कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि 15 सितंबर को होने वाले महासम्मेलन में जिले भर से लोग आएंगे। खासकर इस अवसर पर महिलाए अधिक संख्या मे शामिल होगी। हमारी सरकार नारी शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण के सिद्धांत का अनुकरण करती है। मोके पर ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सह चंद्रवंशी चेतना मंच के जिलाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार ने कहा कि आगामी 15 सितंबर को किसान कौलस्टोर में 5 हजार से अधिक लोगों के शामिल रहने की पूरी उम्मीद है। हमारी सरकार इस बार भी मजबूती के साथ सत्ता में आएगी क्योंकि आम जनता हमारे साथ है। इस अवसर पर पार्टी के अमरेश कुमार, सोनम कुमारी, राजकुमार, राजेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।