Search

November 21, 2025 10:58 pm

नशामुक्ति, स्वच्छता और साइबर सुरक्षा पर उपायुक्त की महत्वपूर्ण बैठक।

उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में नशामुक्ति, स्वच्छता और साइबर सुरक्षा को लेकर जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

उपायुक्त ने कहा कि “मन, व्यवहार और पर्यावरण—तीनों की स्वच्छता ही स्वस्थ समाज की नींव है। नशा व्यक्ति के साथ परिवार और पूरे समाज को प्रभावित करता है।” उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मियों से नशे से पूर्ण दूरी बनाने, कार्यालय व आसपास के परिसर को स्वच्छ रखने और कार्यस्थल पर सकारात्मक माहौल बनाए रखने की अपील की।

नशामुक्ति अभियान पर निर्देश

उपायुक्त ने जिले में नशामुक्ति अभियान को और मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि यदि किसी को नशा छोड़ने में कठिनाई हो, तो वे मनोचिकित्सक डॉ. प्रकाश मुर्मु (मोबाइल: 7667274788) से संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

साइबर अपराधों से बचाव पर जोर

बैठक में बढ़ते साइबर फ्रॉड पर चिंता व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने कहा कि “फर्जी कॉल, लिंक और बैंक संबंधी धोखे से बचने का सबसे बड़ा हथियार जागरूकता है।” सभी विभागों को नियमित साइबर सुरक्षा जागरूकता गतिविधियाँ संचालित करने के निर्देश दिए गए।

नशामुक्ति की शपथ

बैठक के अंत में उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई और इसे जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।

img 20251118 wa00231332055434828699173

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर