Search

January 23, 2026 6:53 pm

उपायुक्त की अध्यक्षता में नवोदय विद्यालय की अहम बैठक, पानी-बिजली से लेकर स्वास्थ्य व सुरक्षा पर लिए गए कई निर्णय।

पाकुड़ के जवाहर नवोदय विद्यालय, तेलियापोखर में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में छात्रों की बुनियादी सुविधाओं, अधोसंरचना विकास, स्वास्थ्य, सुरक्षा और विद्युत व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। विद्यालय में जलापूर्ति और चापाकल की समस्या को गंभीर मानते हुए उपायुक्त ने पीएचईडी विभाग को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। परिसर में पीसीसी सड़क निर्माण के लिए शीघ्र प्राक्कलन तैयार कर कार्यपालक अभियंता से जांच कराने तथा नवोदय विद्यालय समिति को भी पत्राचार करने का निर्देश दिया गया। बिजली व्यवस्था में सुधार पर जोर देते हुए उपायुक्त ने सौर लैंप की व्यवस्था जल्द पूरी कराने का आश्वासन दिया। वहीं अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर ग्रामीण फीडर से शहरी फीडर में परिवर्तन के लिए प्राचार्य को विद्युत विभाग से प्राक्कलन प्राप्त करने को कहा गया। विद्यालय की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चहारदीवारी के उच्चीकरण के लिए सीपीडब्ल्यूडी से भुगतान आधार पर प्राक्कलन मंगाने का निर्देश दिया गया। साथ ही खेल मैदान के समतलीकरण के लिए जेसीबी लगाकर शीघ्र कार्य पूरा कराने की बात कही गई। दो हाई मास्ट लाइट के पूर्व में निरस्त प्रस्ताव पर पुनर्विचार कर आगे की कार्रवाई का भरोसा भी दिया गया।
अभिभावकों के लिए विश्राम कक्ष निर्माण तथा विद्यालय सभागार के पूर्ण शेड को अत्यंत आवश्यक बताते हुए भवन निर्माण विभाग को कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उपायुक्त ने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र द्वारा विद्यालय में आरबीएसके कैंप लगाने, डॉक्टरों की टीम भेजने और साप्ताहिक स्वास्थ्य निरीक्षण सुनिश्चित करने के लिए सिविल सर्जन को पत्र जारी करने का निर्देश दिया। यह प्रक्रिया 15 जनवरी से पहले पूरी करने को कहा गया। भोजन की गुणवत्ता पर भी सख्ती दिखाई गई। खाद्य सुरक्षा टीम को मेस के भोजन और मेन्यू की जांच कर यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि विद्यार्थियों को पौष्टिक और गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले।
बैठक के अंत में उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन छात्रों के समग्र विकास, सुरक्षा और बेहतर शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और विद्यालय से जुड़े सभी आवश्यक कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जाएंगे।

img 20260113 wa00052383558047445190845

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर