Search

December 21, 2025 7:15 pm

लंगेश्वरी बाबा मेला को लेकर 23 दिसंबर को होगी अहम बैठक

मेला प्रबंधन व विधि-व्यवस्था पर होगी विस्तृत चर्चा

— सुधीर सिन्हा

जमुआ (गिरिडीह)। लंगेश्वरी बाबा मेला के सफल आयोजन एवं विधि-व्यवस्था को लेकर लंगटा बाबा समाधि स्थल, खरगडीहा में आगामी 23 दिसंबर को एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई है। बैठक में मेला प्रबंधन से जुड़ी समस्याओं, सुरक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य और अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल दंडाधिकारी, खोरीमहुआ द्वारा पत्रांक 2379, दिनांक 20 दिसंबर को पत्र जारी किया गया है। पत्र में उल्लेख है कि लंगटा बाबा मेला समिति द्वारा 31 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक मेला एवं चादर चढ़ाने का आयोजन किया जाएगा, जबकि 3 जनवरी 2026 को चादरपोशी कार्यक्रम निर्धारित है।

हर वर्ष इस अवसर पर आसपास के क्षेत्रों सहित कई राज्यों से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए यह बैठक आयोजित की जा रही है।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी (जमुआ, देवरी), अंचल अधिकारी (जमुआ, देवरी), पुलिस निरीक्षक (जमुआ, गांवा), थाना प्रभारी (जमुआ, देवरी), प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (सीएचसी जमुआ, राजधनवार), सहायक अभियंता (पेयजल एवं स्वच्छता) सहित मुखिया ग्राम पंचायत खरगडीहा, पंचायत समिति सदस्य खरगडीहा, लंगटा बाबा मेला समिति के अध्यक्ष, सचिव व सदस्य तथा स्थानीय नागरिक मौजूद रहेंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर