24 नवम्बर को सिद्धू-कान्हू पार्क से होगी पदयात्रा की शुरुआत
उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय में सरदार @150 पदयात्रा की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, सुरक्षा, व्यवस्थाओं तथा सभी विभागों की जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुख्य निर्णय
पदयात्रा 24 नवम्बर 2025 को सुबह 10 बजे सिद्धू-कान्हू पार्क से शुरू होगी।
यात्रा वीआईपी रोड से आगे बढ़ते हुए मार्ग में प्रतिभागी भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
पदयात्रा का समापन बैंक कॉलोनी स्टेडियम में होगा, जहाँ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए जाएँगे।
बड़े पैमाने पर सहभागिता
जिले के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, भारत स्काउट एवं गाइड, एनसीसी कैडेट और एनएसएस स्वयंसेवक पदयात्रा में उत्साहपूर्वक शामिल होंगे। उपायुक्त ने कहा कि यह पदयात्रा राष्ट्रनिर्माण, एकता, अखंडता और सरदार पटेल के योगदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम में किसी प्रकार की कमी न रहे और सभी सुरक्षा व आवश्यक व्यवस्थाएँ पूर्ण रूप से सुनिश्चित की जाएँ।











