Search

July 27, 2025 8:42 pm

चाकू से मारकर हत्या मामले में पिता ने आरोपी के खिलाफ कराया मामला दर्ज।

इकबाल हुसैन

महेशपुर थाना क्षेत्र के बिस्कुटिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पहले पति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस मामले में मृतका के पिता रामलाल मड़ैया ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रामलाल मड़ैया ने अपने आवेदन में बताया है कि उनकी पुत्री पुतुल मड़ैया की शादी 13 वर्ष पूर्व वकील मड़ैया से हुई थी। एक पुत्र और एक पुत्री होने के बाद भी उनकी पुत्री ने एक वर्ष पूर्व अमित दास के साथ भागकर शादी कर ली थी। 5 जून 2025 को जब उनकी पुत्री अपने बच्चों से मिलने घर आई थी, तब अमित दास ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के समय परिवार के लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और देखा कि उनकी पुत्री लहूलुहान पड़ी थी। अमित दास को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी गई। इस मामले में महेशपुर थाना ने कांड संख्या 111/2025 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर