Search

July 27, 2025 8:06 pm

अपराध पर एक्शन मोड में पाकुड़ पुलिस: एसपी ने सभी थानों को दिए 10 सख्त निर्देश, बकरीद पर रहेगी खास निगरानी

पाकुड़: पाकुड़ जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पाकुड़ पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। मंगलवार को एसपी की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई, जिसमें मई महीने के मामलों की विस्तार से समीक्षा की गई। एसपी ने सभी थाना और ओपी प्रभारियों को 10 कड़े निर्देश दिए।बैठक में खास तौर पर महिलाओं की सुरक्षा, अवैध खनन, लंबित केसों का निपटारा और आगामी बकरीद पर्व की शांति से तैयारी जैसे विषयों पर सख्ती दिखाई गई।बैठक के 10 अहम फैसले, जिन पर तुरंत कार्रवाई होगी जिसमें लंबित केस निपटाओ, नहीं तो कार्रवाई तय,थानों में दर्ज पुराने मामलों की सूची बनाई जाएगी। हर केस पर तेजी से कार्रवाई होगी, डकैती, लूट और छेड़छाड़ पर रोक जरूरी,बैंक, एटीएम, ज्वेलरी शॉप, हॉस्टल व महिला कॉलेज के बाहर QR कोड लगाकर गश्ती बढ़ेगी,सभी पर्यवेक्षक अफसरों को समय पर रिपोर्ट देने का निर्देश,निरीक्षण और सुपरविजन में लापरवाही नहीं चलेगी,अवैध खनन पर चलेगा बुलडोजर,खनिज माफियाओं के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलेगा,वारंट, चरित्र सत्यापन जैसे लंबित मामलों का जल्द निपटारा होगा,पासपोर्ट और पुलिस वेरिफिकेशन के मामलों को तेजी से निपटाने का आदेश, सड़क पर ट्रैफिक सुधरेगा, हेलमेट-सिट बेल्ट अनिवार्य,रोज़ वाहन चेकिंग अभियान चलेगा, ड्रंकन ड्राइविंग पर सख्ती बढ़ेगी,112 पर शिकायत मिली तो तुरंत पहुंचेगी पुलिस,रिस्पॉन्स टाइम सुधारने पर विशेष ध्यान, महिला-बाल अपराध पर जीरो टॉलरेंस,FIR में देरी नहीं होगी, तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी,जागरूकता अभियान भी चलेगा,स्कूल-कॉलेजों और हाट-बाजारों में मानव तस्करी, डायन प्रथा और साइबर अपराध पर जन-जागरूकता अभियान शुरू होगा साथ ही साथ इस बार बकरीद को लेकर पुलिस अलर्ट दिखेगा।संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात होंगे, ड्रोन और CCTV से निगरानी भी होगी। सोशल मीडिया पर भी नजर भी बनाएं रखें है।एसपी का स्पष्ट निर्देश है कि कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा। सभी थाना प्रभारी सजग रहें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर