Search

October 15, 2025 6:40 am

आज़ादी के जश्न में महेशपुर विधानसभा को मिला विकास का संकल्प, मंत्री दीपिका पांडे सिंह संग नई राह पर उपासना मरांडी।

आज़ादी के दिन महेशपुर विधानसभा में डबल खुशी।

महेशपुर विधानसभा क्षेत्र स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गर्व और उत्साह से सराबोर रहा। इस ऐतिहासिक दिन विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी के मोंगला बांध स्थित आवास पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती दीपिका पांडे सिंह का आगमन हुआ। मंत्री के आगमन के दौरान क्षेत्र के विकास, बुनियादी ढांचे और ग्रामीण उत्थान को लेकर सार्थक चर्चा हुई। इस दौरान केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने अपनी नेतृत्व क्षमता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का परिचय दिया। उन्होंने मंत्री का बुके भेंट कर स्वागत किया और महेशपुर विधानसभा की समस्याओं व संभावनाओं को मजबूती से रखा। उनका यह योगदान महिलाओं के सशक्त नेतृत्व का प्रेरणादायक उदाहरण माना गया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सह केंद्रीय समिति सदस्य हरिवंश चौबे, प्रखंड अध्यक्ष पाकुड़िया मोतीलाल हाँसदा, पीए मोहनलाल टुडू, प्रखंड उपाध्यक्ष अशोक भगत, राजू चौबे, अब्दुल बनीज, छोटू भगत, मुशर्रफ हुसैन, तोहिदुल शेख, देवीलाल टुडू, इस्लाम मियां समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर