Search

July 7, 2025 3:57 pm

सिटीजन फीडबैक में पाकुड़ ने मारी बाजी, झारखंड में दूसरे पायदान पर पहुंचा जिला।

उपायुक्त बोले- हर फीडबैक से बदलेगी पाकुड़ की तस्वीर, 31 अगस्त तक चलाएंगे मुहिम।

सिटीजन फीडबैक के अंतर्गत जनता की भी जिम्मेदारी तय की गयी है और इसे निभाकर हम ना केवल पाकुड़ जिले की रैंकिंग में सुधार कर सकते हैं बल्कि पूरे राज्य एवं देशभर में बेहतर स्थान प्राप्त कर सकते है। स्वच्छता सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक के अंक भी स्वच्छता रैंकिंग में अहम भूमिका निभाएंगे। स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के तहत नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिटीजन फीडबैक अभियान चलाया जा रहा है। जितने ज्यादा लोग इस फीडबैक में शामिल होंगे। पाकुड़ जिले की स्वच्छता रैंक उतनी ही ऊपर आयेगी‌। फीडबैक में अलग -अलग 13 प्रश्न आपसे पूछे गये है। स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत सिटीजन फीडबैक गूगल प्ले स्टोर से। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ssg.abc.ssg SBMSSG2025 एप्लीकेशन डाउनलोड कर अपना फीडबैक जरूर दें और हाँ सिर्फ पाकुड़ जिले के लिए ही फीडबैक डालें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर