Search

July 28, 2025 12:43 am

महेशपुर प्रखंड के खांपुर पंचायत में बिचौलिया व मनरेगा कर्मी ने मचाया लूट ,अधिकारी मौन

धीरेन साहा

पाकुड़ । राज्य में कृषि आधारित पलायन को रोकने के उद्देश्य से झारखण्ड सरकार के द्वारा विभिन्न तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई है और चलाई जा भी रही है, इन योजनाओं पर बिचौलिया और मनरेगा कर्मी की नजर लगी हुई,जैसे लूट का माल़ छुट कर खाने की होड़ लगी हुई है, और संबंधित पदाधिकारी के द्वारा चुप्पी साधे रखना संदेह पैदा करता है की कही सबका साथ सबका विकास वाली कहानी तो नही, झारखंड राज्य में सिंचाई का भी बेहतर सुविधा उपलब्ध नहीं, किसानों की सुविधा को बढ़ाने के लिए कई जिलों में सिंचाई कूप योजना चल रहा है। परंतु इस कार्य में मनरेगा कर्मी के मिलीभगत से बिचौलिया अपनी मनमानी तरीके से कार्य करते हुए सिंचाई कूप का निर्माण करवा रहे हैं । इस कार्य में बिचौलिया के द्वारा सिंचाई कूप का जैसे तैसे कार्य करवा कर सरकारी राशि का बंदरबाट करने में लगे हुए हैं।
यह तस्वीर महेशपुर प्रखंड अंतर्गत खांपुर पंचायत में देखने को मिला है। जहां बिचौलिया द्वारा सिंचाई कूप को मनमानी तरीके से बनाकर सरकारी राशि का गवन कर लिया गया हैं, ना सूचना पट है , ना कोई व्यवस्था, बस चल रही है खांपुर में गड़बड़ झाला वाली व्यवस्था,पंचायत के महूबोना, कादमपुर, धनुषपुजा, रामनाथपुर गांव के साथ साथ सभी गांव में लगभग मनरेगा योजना में जम कर लूट मचा हुआ है। पूरे खांपुर पंचायत में मनमानी तरीके से कार्य कर लाखो रुपए सरकारी राशि की लूट किया जा रहा है। किंतु इसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं है। बस लूटे जाओ खाए जाओ का धंधा जारी है। महेशपुर प्रखंड के खांपुर पंचायत में मनमानी तरीके से कार्य कर लाखो रुपए सरकारी राशि का लूट किया जा रहा है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है यह सवाल उठाना लाजमी है।पंचायत में इतने कर्मी वह प्रखंड स्थल में पदाधिकारी रहने के बावजूद आखिर बिचौलिया अपना मनमानी कैसे कर रहा है। आखिर निर्माण कार्य होने के बाद संबंधित पदाधिकारी द्वारा जांच क्यों नही किया जाता है और अगर जांच की जाती है तो पूरे खांपुर पंचायत में सबकी देख रेख़ में भी मनरेगा कार्य में लापरवाही तथा अनियमितता कैसी हो रही है। मामला गंभीर है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर