Search

January 23, 2026 4:29 pm

मंडलकारा में न्यायिक-प्रशासनिक अधिकारियों व बंदियों ने ली नशा छोड़ने की शपथ।

राजकुमार भगत

पाकुड़। नशामुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से मंडलकारा पाकुड़ में गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मेंT न्यायिक पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और बंदियों ने सामूहिक रूप से नशामुक्त जीवन अपनाने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम नालसा नई दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) पाकुड़ के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा पाकुड़ श्री दिवाकर पांडे के निर्देश पर तथा डालसा सचिव रूपा बंदना किरो की उपस्थिति में संपन्न हुआ। डालसा सचिव रूपा बंदना किरो ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि शराब, तंबाकू, हेरोइन, कोकीन और सिंथेटिक ड्रग्स का बढ़ता उपयोग समाज के लिए गंभीर खतरा बन चुका है। नशे की लत से घरेलू हिंसा, अपराध, गरीबी और सामाजिक विघटन बढ़ रहा है। नशा मानसिक व शारीरिक बीमारियों को जन्म देता है और कई बार मृत्यु तक का कारण बनता है। उन्होंने बंदियों से अपील की कि जेल से बाहर निकलने के बाद वे स्वयं नशे से दूर रहें और अपने परिवार, समाज व मित्रों को भी नशामुक्त जीवन के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि नशे से दूरी ही स्वस्थ और सम्मानजनक जीवन की कुंजी है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों, डालसा कर्मियों और बंदियों ने एक स्वर में प्रतिज्ञा ली कि वे स्वयं नशामुक्त रहेंगे, दूसरों को जागरूक करेंगे और नशामुक्त भारत अभियान से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। साथ ही व्यसन से जूझ रहे लोगों को सहयोग व पुनर्वास के लिए मार्गदर्शन देने का भी संकल्प लिया गया। इस अवसर पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ सुबोध कुमार दफादार, डिप्टी चीफ मो. नुकुमुद्दीन शेख, संजीव कुमार मंडल, सहायक गंगाराम टुडू, अज़फर हुसैन विश्वास, जेल प्रशासनिक अधिकारी, डालसा कर्मी एवं बड़ी संख्या में बंदी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का उद्देश्य एक स्वस्थ, मजबूत और समृद्ध भारत के निर्माण में नशामुक्त समाज की भूमिका को सशक्त करना रहा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर