इकबाल हुसैन
झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य उपासना मरांडी (पिंकी) शनिवार को नेमरा पहुंचीं और झामुमो संस्थापक बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन की संस्कारभोज में शामिल हुईं। उन्होंने बाबा को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने माँ रूपी सोरेन व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन से भेंट कर पूरे परिवार को सांत्वना दी। उपासना मरांडी ने माँ रूपी सोरेन का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
Related Posts
Also Read: E-paper 12-08-2025