झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी के. राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की मौजूदगी में पाकुड़ में जल्द ही ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी और शहरी निकायों के संगठनात्मक विस्तार को लेकर अहम बैठक होगी। इस बैठक में वरिष्ठ नेताओं की भी भागीदारी तय है।
बैठक की तैयारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तनवीर आलम ने रविवार को पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं संग रणनीति बनाई। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता संगठित होकर सक्रिय भूमिका निभाएं। बड़े नेताओं की मौजूदगी और संगठन विस्तार पर फोकस होने के चलते यह बैठक पाकुड़ कांग्रेस के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।
