Search

January 23, 2026 11:02 am

पीरपहाड़ में उर्स पर्व पर मेला नहीं, ग्रामीणों का चादरपोशी तक ही सीमित रखने का आवेदन।

एस कुमार

महेशपुर थाना अंतर्गत मौजा गमछानाला के पीर पहाड़ में आगामी फरवरी माह में उर्स पर्व में पीर मजार कमेटी को पीर पहाड़ की तलहाटी में संभावित मेला का विरोध व आपत्ति करने को लेकर ग्रामीणों ने महेशपुर थाना प्रभारी रवि शर्मा को लिखित आवेदन सौंपा है. वही गमछानाला ग्राम प्रधान दुर्गा पहाड़िया, प्रधान बबलू मरांडी, पंचायत समिति सदस्य भेंटाटोला रामजतन मरांडी, मंत्री मरांडी बाहाराय सोरेन, सुजन मरांडी, चरण मुर्मू, चुंडा हांसदा, होपना सोरेन, चरण मुर्मू, ईश्वर सोरेन, कमल मुर्मू, कीनू मरांडी, चाँद टुडू, दिलीप हांसदा, जेठा टुडू, लखीराम, चुंडा सोरेन, रमेश हेम्ब्रम, धोने सोरेन, कालेश्वर मरांडी, एमिली सोरेन, वकील मुर्मू, सनातन सोरेन, प्रधान सोरेन, सकल मरांडी, दीवान मुर्मू, गोविंद मुर्मू, प्रधान सोरेन, मुशी सोरेन, नाइक सोरेन, चरण हांसदा, कालेश्वर सोरेन, लखीराम हांसदा, लखीराम मुर्मू, कहां टुडू, धोने सोरेन, राकेश हांसदा, जागर सोरेन, साइमन मरांडी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने दिए गए लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि हम पीरपहाड़ के आसपास के ग्राम प्रधान मुखिया बुद्धिजीवियों एवं ग्रामीणों का कहना है की मौजा गमछानाला के पीरपहाड़ मजार में आगामी फरवरी माह में उर्स पीरमजार पर मुस्लिमधर्मालम्बियों के द्वारा आस्था के साथ चादर पोसी होती है. जिसे हम स्थानीय आदिवासी समुदाय भी सम्मान करते हैं. उन्होंने बताया है कि पिछले साल पीरपहाड़ के आसपास के हम सभी ग्राम आदिवासी समुदाय द्वारा उक्त स्थल पर उर्स पर्व के मौके पर पीरमजार कमेटी के द्वारा लगने वाले मेला का पुरजोर भारी विरोध किया गया था. जिसके परिणाम स्वरुप तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने उक्त मेला पर रोक लगाई थी, और मुस्लिमधर्मालंबियों के आस्था को देखते हुए श्रद्धालुओं को सिर्फ चादरपोशी या चदर चढ़ाने की अनुमति दी गई थी. इस साल भी उक्त स्थल पर उर्स पर्व पर पीरपहाड़ पीरमजार कमेटी द्वारा अगर चादरपोशी चादर चढ़ाने के साथ-साथ अगर पीरपहाड़ की तलहाटी में मेला का आयोजन होगा तो स्थानीय आदिवासी समुदाय द्वारा आक्रोषपूर्ण भारी विरोध किया जाएगा. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को आवेदन देते हुए विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए फरवरी माह में पीरमजार कमेटी को सिर्फ श्रद्धालुओं की चादरपोशी के लिए अनुमति दी जाने की बात कही है. साथ ही पीरपहाड़ में संभावित मेला को पिछले वर्ष की भांति मेला लगाने की अनुमति नहीं देने की मांग की है.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर