Search

July 27, 2025 4:18 pm

श्रावण सोमवारी पर धरनी पहाड़ में शिवभक्तों का सैलाब, “चलो बाबा धरनी धाम” कार्यक्रम में उमड़ा जनसमूह।

हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे धरनी बाबा धाम, भक्ति में झूमे शिवभक्त।

सतनाम सिंह

पाकुड़ | श्रावण मास के दूसरे सोमवार को महादेव की भक्ति में डूबा धरनी पहाड़। “चलो बाबा धरनी धाम” कार्यक्रम के तहत सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव और बोल बम के उद्घोष के साथ धरनी पहाड़ की चढ़ाई की। जिला परिषद सदस्य सह रामभक्त सेवा दल की प्रदेश अध्यक्ष पिंकी मंडल के नेतृत्व में यह आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। धरनी पहाड़ पर विराजमान महादेव के दर्शन को लेकर सुबह से ही बोल बम के जयकारे गूंजने लगे। कार्यक्रम की शुरुआत गोपीनाथपुर गांव से पदयात्रा के साथ हुई। करीब 50 शिवभक्तों की पदयात्रा के अलावा 300 टोटो, 70 बाइक, 7 कार, 3 पिकअप और एक चल चिकित्सक वाहन के साथ भक्तों का कारवां धरनी बाबा धाम पहुंचा। पूरे रास्ते भगवा ध्वज, केसरिया परिधान और हर-हर महादेव के नारों से माहौल भक्तिमय बना रहा। रास्ते में कई स्थानों पर युवाओं की टीमों ने सेवा शिविर लगाकर पानी, शरबत व अन्य सुविधाएं देकर यात्रियों का स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर महाप्रसाद वितरण के साथ-साथ भक्ति जागरण का भी आयोजन हुआ, जिसमें कलाकारों ने शिव भजनों की प्रस्तुति दी और श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। आयोजन समिति के सदस्यों ने भक्तों की सुविधा के लिए शेड, पानी व स्वास्थ्य शिविर जैसी तमाम व्यवस्थाएं की थीं। मौके पर पिंकी मंडल ने कहा कि धरनी बाबा धाम को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में यह पहल की गई है। यह सिर्फ भक्ति यात्रा नहीं बल्कि स्थानीय सांस्कृतिक धरोहर और प्राकृतिक सौंदर्य को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है। वहीं कार्यक्रम के मुख्य निवेदक रंकुश मंडल ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी शिवभक्तों का आभार जताया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर