Search

January 25, 2026 4:32 pm

धरती आबा अभियान में ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ, जागरूकता के साथ बंटी उम्मीदें।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा। ( पाकुड़ ) प्रखंड में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण शिविर का आयोजन किया गया।बड़ा घघरी पंचायत भवन परिसर में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्राम जोरडीहा,धनघरा, कलदम, कदवा, बड़ा घघरी, हांथीबथान और बांसजोरी के जनजातीय नागरिकों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था। इसमें पीवीटीजी और ट्राइबल परिवारों को पांच प्रमुख क्षेत्रों में सहायता प्रदान की गई और सिकल सेल सहित स्वास्थ्य जाँच किया गया। मूल दस्तावेजों के तहत आधार कार्ड, जाति,निवास, दिव्यांग और आय प्रमाण पत्र बनाए गए। वित्तीय समावेशन के लिए पीएम जनधन योजना, मुद्रा योजना, वन धन योजना और पीएम विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी गई और लाभ दिया गया। वहीं कृषि और आजीविका के क्षेत्र में किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान और मनरेगा से संबंधित जॉब कार्ड और काम की मांग के लाभों के लिए आवेदन लिए गए। कई लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ मिला।शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने स्वक्छता शपथ सहित नशा मुक्त करने का संकल्प दिलाया।*

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर