पाकुड़ जिले में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा राहत कार्य तेज कर दिए गए हैं। इसी क्रम में मंगलवार देर रात उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने स्वयं पाकुड़ रेलवे स्टेशन एवं सदर अस्पताल सोनाजोड़ी पहुंचकर गरीब, असहाय, दिव्यांग एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया।
रेलवे स्टेशन परिसर में खुले आसमान के नीचे ठंड से जूझ रहे लोगों को उपायुक्त ने कंबल देकर उनका हालचाल जाना। वहीं सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड, महिला वार्ड एवं आईसीयू में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को भी ठंड से बचाव के लिए कंबल उपलब्ध कराए गए, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर संतोष और मुस्कान देखने को मिली। लोगों ने इस मानवीय पहल के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि जिले में ठंड लगातार बढ़ रही है और ऐसे समय में गरीब, असहाय एवं बीमार लोगों को राहत पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि “मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। जरूरतमंदों तक समय पर सहायता पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। उपायुक्त ने जानकारी दी कि जिले के सभी प्रखंडों में स्थानीय प्रशासन की निगरानी में कंबल वितरण अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि ठंड के मौसम में सतर्क रहें, अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें और अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।







