Search

December 21, 2025 9:09 pm

कुजू एवं घाटो थाना अंतर्गत बीते 24 घंटे के अंदर हाथियों का आतंक देखने को मिला, चार लोगों को कुचलकर मार डाला

जिला ब्यूरो

रामगढ़। रामगढ़ जिला के कुजू एवं घाटों थाना अंतर्गत बीते 24 घंटे में हाथियों का आतंक देखने को मिला। इस दौरान चार लोगों की जान हाथियों द्वारा दे ले ली गई। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि एक सीसीएल कर्मी की मौत हाथियों के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में चली गई।

img 20251217 wa00707057034984443572463

वहीं अन्य तीन को हाथियों ने कुचलकर मार डाला। प्रशासन में इस प्रकार के मूर्खता हाथियों के साथ न करने की अपील लोगों से की है। घटना के पूर्व और घटना के बाद भी वन कर्मियों की संख्या में कमी के बावजूद क्षेत्र में रात भर जिला वन विभाग की टीम रेंजर की अगुवाई में सक्रिय है और अपना पूरा जोर हाथियों को जंगल में धकेलना के लिए लगा रही है। मौके पर रेंजर ने बताया कि हम अतिरिक्त वन विभाग की टीम को अन्य क्षेत्रों से मंगा रहे हैं। जैसे कि बांकुरा। उन्होंने इस घटना पर खेद प्रकट करते हुए वन विभाग की टीम ने अन्य लोगों से अपील की है कि वे हाथियों को देखकर बेवजह शोरगुल न करे। हाथी के साथ सेल्फी बिल्कुल भी न ले। हाथियों को अपने सुरक्षित मार्ग से निकलने के लिए छोड़ दिया जाए क्योंकि हाथियों के निकट जाना खतरनाक है। घटना की सूचना मिलने के बाद से ही कुजू थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह एवं घाटो थाना प्रभारी दीपक कुमार अपने दलबल के साथ आम जनता की सुरक्षा में तैनात हैं।

fb img 17659699149212924308402054693695

घटना के बाद सुबह से ही स्थानीय लोगों ने चार नंबर चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया जिससे की आवागमन पूरी तरह से बंद हो गई।

fb img 17659699473487114394200686019093

मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए एक स्थानीय बुजुर्ग समाजसेवी ने (नाम न छापने के निवेदन के साथ) कहा कि आज जंगल में आग लगने वाले जंगली हाथियों से डर रहे हैं। विस्तार से बताते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष फरवरी महीने के अंत एवं मार्च के शुरुआत में महुआ चुनने के के लिए पूरे झारखंड के कोने-कोने में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जंगल में आग लगा दिया जाता है जो कि जंगलों से होते हुए स्थानीय पहाड़ एवं पठारो तक पहुंच जाता है किंतु उस दौरान इसे रोकने कोई नहीं आता है न ही प्रशासन और ना ही कोई बड़ी मीडिया इस पर सवाल उठती है और ना ही खबर चलती है। स्थानीय मुखिया भी इस पर अपनी आंख बंद किए रहते हैं। लगातार इन क्षेत्रों में जंगलों में अवैध पेड़ों की कटाई होती है और यह पूर्ण रूप से चोरी छुपे होता है। जब तक इन अवैध गतिविधियों पर जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार रोक नहीं लगती है तब तक इस प्रकार की घटनाएं दोबारा दोहराई जाएगी ऐसा कहना अतिशयोक्ति नहीं है। उन्होंने लोगों से जंगल संरक्षण एवं पेड़ों की अवैध खटाई न करने की अपील की है। वहीं क्षेत्र के सभी पंचायत के मुखिया से अपील की है कि अपने गांव एवं क्षेत्र अंतर्गत सभी आम नागरिकों को समझाएं कि वह जंगलों में महुआ चुनने के दौरान जंगल में आग ना लगाएं क्योंकि अगर जंगल नष्ट हो जाएगा तो जंगली जानवर गांव एवं शहरों में ही आएंगे और इस प्रकार की घटनाएं लगातार देखने को मिलेगी। वन विभाग के अधिकारी ने सभी मृत लोगों की परिजनों को वन विभाग द्वारा मिलने वाली राहत राशि जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी कर भैया करवाने में सहयोग करने की बात कही।

img 20251217 wa00722595501918502536514

स्थानीय कई विद्यालय के प्राचार्य ने अगले कुछ दिनों के लिए विद्यालय में छुट्टी जारी करने की अपील जिला प्रशासन से की है क्योंकि अभिभावकों का कहना है कि जब तक हाथी क्षेत्र से पूरी तरह से बाहर नहीं हो जाते हम बच्चों को विद्यालय नहीं भेजेंगे।

img 20251217 wa00698004010303721232476
fb img 17659699292865278703603822018350

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर