Search

September 13, 2025 9:10 pm

जिला आधार निगरानी समिति की बैठक में डीसी के सख्त निर्देश, निष्क्रिय किटें तुरंत दुरुस्त करें, फर्जी आधार पर जीरो टॉलरेंस।

पाकुड़, उपायुक्त मनीष कुमार ने बुधवार को जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक में जिले में संचालित 62 आधार केंद्रों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया कि शिक्षा विभाग को दी गई 12 आधार किटों में से केवल 7 किट कार्यरत हैं। डीसी ने शेष निष्क्रिय किटों को तत्काल दुरुस्त करने के लिए एमकेएस एजेंसी और जेईपीसी रांची से तुरंत संपर्क साधने का निर्देश दिया। उन्होंने डीआइओ, यूआईडीएआई पदाधिकारी और सीएससी मैनेजर को प्रज्ञा केंद्र, पंचायत भवन और आधार केंद्रों का औचक निरीक्षण कर नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के आदेश दिए। डीसी ने स्पष्ट किया कि फर्जी आधार कार्ड निर्माण किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में यह भी तय हुआ कि जिन लोगों के आधार कार्ड 10 वर्ष से पहले बने हैं, उन्हें पहचान एवं पते के प्रमाण सहित दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य होगा। इसके लिए जिलेभर में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा, यूआईडी क्षेत्रीय कार्यालय रांची के सहायक प्रबंधक हरवीर, यूआईडी डीपीओ रितेश कुमार श्रीवास्तव, सीएससी मैनेजर और इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के वरीय प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर