व्यस्त इलाके में वारदात, शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
पाकुड़, शहर के बीचोंबीच गुरुवार सुबह मार्निंग वॉक पर निकली एक महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। यह सनसनीखेज वारदात पाकुड़ बस स्टैंड से सटे पहला गली में हुई, जहां लोगों की आवाजाही हमेशा बनी रहती है। भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस घटना ने पुलिस की गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित महिला यशोदनी सोरेन ने बताया कि रोज की तरह वह सुबह टहलकर घर लौट रही थीं। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक पीछे से आए, पहले आगे निकल गए, फिर बाइक मोड़कर लौटे और कुछ पूछने के बहाने पास पहुंचे। पलक झपकते ही बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली और रफ्तार से भाग निकले। महिला ने तुरंत नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर थाना पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस गली में महुआ शराब का धंधा भी खुलेआम होता है, जिसके कारण अराजक तत्व दिन-रात यहां मंडराते रहते हैं। लोगों ने पुलिस से इस अवैध कारोबार को तुरंत बंद कराने की मांग की है।
Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
