Search

November 13, 2025 9:58 am

राजस्व संग्रहण और भूमि स्थानांतरण की समीक्षा बैठक में उपायुक्त सख्त, वार्षिक लक्ष्य हर हाल में पूरा करने का निर्देश।

पाकुड़ | उपायुक्त मनीष कुमार ने बुधवार को आयोजित राजस्व संग्रहण एवं भूमि स्थानांतरण की समीक्षा बैठक में सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वार्षिक राजस्व लक्ष्य हर हाल में शत-प्रतिशत पूरा होना चाहिए। उपायुक्त ने विभागवार राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के विकास कार्यों में धन की कोई कमी न हो, इसके लिए समयबद्ध तरीके से राजस्व वसूली सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने लंबित मामलों के निपटारे में देरी पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को तय समयसीमा में कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया।
बैठक में खनन, उत्पाद, नगर परिषद, मत्स्य, निबंधन, परिवहन, अंकेक्षण, राजस्व सहित सभी विभागों के मासिक राजस्व प्रतिवेदन की विस्तार से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग लक्ष्य प्राप्ति के लिए समन्वय बनाकर तेज गति से काम करें। भूमि स्थानांतरण के मामलों पर भी सख्ती
भूमि स्थानांतरण से जुड़े मामलों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और लंबित प्रकरणों का शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, सहकारिता, खेल, आपूर्ति समेत अन्य विभागों को भवन निर्माण के लिए भूमि की जरूरत है, इसलिए आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने में किसी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशासनिक समन्वय अनिवार्य है। सभी अधिकारी अपने विभागीय कार्यों की नियमित समीक्षा करें और समय पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर