Search

November 1, 2025 1:18 am

जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की समीक्षा बैठक, उपायुक्त बोले, शिक्षा को ऊपर उठाने का जिम्मा हमारा, इसे हमेशा ऊपर रखें।

पाकुड़ | उपायुक्त मनीष कुमार ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग समिति की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने मध्याह्न भोजन (Mid-Day Meal) योजना, विद्यालयों में खाद्यान्न की नियमित उपलब्धता, रसोई घरों की स्वच्छता और विद्यार्थियों की उपस्थिति जैसे अहम बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की। उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि विद्यालयों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और मिड-डे-मील योजना की प्रभावी निगरानी हर स्तर पर की जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रोटीनयुक्त और पौष्टिक भोजन मिलना अनिवार्य है।
रसोई घरों की स्थिति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि किचन शेड सुरक्षित और उपयुक्त स्थानों पर बने हों। जो विद्यालय सड़क के किनारे हैं, उनके लिए बाउंड्री वॉल निर्माण की सूची तैयार करने को कहा गया।

उपायुक्त ने कहा कि क्वालिटी एजुकेशन को बढ़ावा देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। शिक्षा को ऊपर उठाने का जिम्मा हमारा है, इसलिए इसे हमेशा ऊपर ही रखें।

बैठक में उपायुक्त ने पठन-पाठन की गुणवत्ता, विद्यार्थियों की उपस्थिति और शिक्षकों की जिम्मेदारी पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि अनुपस्थित विद्यार्थियों की सूची नियमित रूप से तैयार की जाए और जरूरत पड़ने पर नाम कटौती की प्रक्रिया अपनाई जाए।
उन्होंने तिथि भोज के सफल आयोजन के लिए शिक्षकों की सराहना की और इसे नियमित रूप से जारी रखने को कहा। साथ ही विद्यालयों में “आज क्या सीखा” जैसी गतिविधियों, क्विज़ प्रतियोगिताओं, सभी स्कूलों में शौचालय (कमोड) की उपलब्धता और जर्जर भवनों वाले पाँच-पाँच विद्यालयों के प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत का निर्देश दिया।
बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर