Search

October 15, 2025 1:40 am

विलेज एक्शन प्लान की समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने दिए निर्देश,कहा, आदि कर्मयोगी अभियान केवल कार्यक्रम नहीं, जनसेवा का संकल्प है।

पाकुड़ | आदि कर्मयोगी अभियान के तहत तैयार सभी विलेज एक्शन प्लान की समीक्षा को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने टीम के सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।
उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंडों से प्राप्त एक्शन प्लान का गहन विश्लेषण कर प्राथमिकता के आधार पर कार्य तय किए जाएं, ताकि अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति समयबद्ध तरीके से हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विलेज एक्शन प्लान से संबंधित सभी आंकड़े और प्रगति रिपोर्टें समय पर पोर्टल पर अपलोड की जाएं, जिससे राज्य स्तर पर जिले की उपलब्धियों का सटीक मूल्यांकन संभव हो। उन्होंने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनसेवा का सतत संकल्प है। प्रत्येक अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि गांवों से आने वाली योजनाएं व्यवहारिक, मापनीय और पारदर्शी हों। उपायुक्त ने यह भी कहा कि प्रत्येक पंचायत में योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंद तक पहुंचे और इसके लिए तकनीकी माध्यमों का अधिकतम उपयोग किया जाए। बैठक में टीम के सदस्यों ने विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त एक्शन प्लान की स्थिति और चुनौतियों पर भी जानकारी साझा की। उपायुक्त ने अधिकारियों को पोर्टल पर डेटा एंट्री कार्य में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर