पाकुड़। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अमड़ापाड़ा की अंडर-19 गर्ल्स वॉलीबॉल टीम ने राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि पर उपायुक्त मनीष कुमार ने टीम की खिलाड़ियों, कोच और विद्यालय प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता जिले की खेल प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा बनेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में जिले की बेटियां और भी ऊँचाइयाँ छूएंगी। इस जीत से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा है और जिले में खेल गतिविधियों को नई दिशा और ऊर्जा मिली है।
