प्रकृति विहार पार्क व कंजनगढ़ गुफा में सुरक्षा, सफाई और भीड़ प्रबंधन सुदृढ़ रखने के निर्देश।
नववर्ष के मौके पर जिले में उमड़ने वाली पर्यटकों और पिकनिक मनाने वालों की भीड़ को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रमुख पिकनिक एवं पर्यटन स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान अमड़ापाड़ा प्रखंड स्थित प्रकृति विहार पार्क और लिट्टीपाड़ा प्रखंड स्थित कंजनगढ़ गुफा समेत अन्य पिकनिक स्पॉट्स का भ्रमण कर सुरक्षा व सुविधा व्यवस्था की समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग, भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन व्यवस्थाओं पर विशेष जोर दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि नववर्ष के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, सतत निगरानी और त्वरित कार्रवाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
उन्होंने निर्देश दिया कि पिकनिक स्थलों पर साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था रहे और सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन कराया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। साथ ही आम लोगों से अपील की गई कि ठंड और अंधेरा होने से पहले सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य की ओर लौटें। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नववर्ष का जश्न सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से मनाना ही उद्देश्य है, इसके लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ लगातार सक्रिय रहेंगे।





