Search

March 25, 2025 1:29 am

लावालौंग थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर में CSC, कार्तिक राज ऑनलाईन सेंटर का किया गया उद्घाटन।

बिनोद कुमार यादव

चतरा/लावालौंग थाना क्षेत्र के रिमी पंचायत के रामपुर में अवधेश कुमार यादव के द्वारा खोला गया सीएससी सेंटर जिससे रिमी मुखिया सुगी देवी ने शनिवार को दो बजकर तीस मिनट मे फीता काटकर उद्घाटन किया। आपलोग कार्तिक राज ऑनलाईन सेंटर में जरूर जाए।और इस सीएससी सेंटर में सभी तरह का ऑनलाइन किया जाएगा। जैसे आधार से पैसा निकासी, खाता खोलना, फोटो कॉपी,पैन कार्ड, आयुष्मान कार्ड , फसल बीमा, जमीन का रशीद, एवं अन्य ऑनलाईन समस्या का निदान किया जाएगा। जिसमे उपस्थित, अवधेश कुमार यादव, कृष्णा कुमार यादव, गुड्डू कुमार यादव,कुल्लु यादव, मंदीप कुमार यादव, चंदन कुमार यादव, हिमांशु कुमार यादव एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित हुए।

लाइव क्रिकेट स्कोर