इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड के 06 नंबर में शनिवार को पैरेंटल मैपिंग हेल्प डेस्क का उद्घाटन बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव ने किया। इस अवसर पर कई आंगनबाड़ी सेविका, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। पैरेंटल मैपिंग हेल्प डेस्क का उद्देश्य माता-पिता और बच्चों के बीच संबंधों को मजबूत करना और उनके सर्वांगीण विकास में मदद करना है। यह डेस्क माता-पिता को बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य आवश्यकताओं के बारे में जानकारी प्रदान करेगा, ताकि वे अपने बच्चों के भविष्य को बेहतर बना सकें।
बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव ने कहा कि इस पहल के तहत माता-पिता अपने बच्चों के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और उनकी जरूरतों को समय पर पूरा कर पाएंगे। इससे बच्चों का विकास सुचारू होगा और वे अपने लक्ष्यों को हासिल करने में सफल होंगे।











