Search

October 15, 2025 1:21 pm

इच्छानगर में फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन, विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने बढ़ाई खेलों की प्रेरणा।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के इच्छानगर में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देना और युवाओं को सक्रिय रखना समाज और विकास के लिए बेहद जरूरी है। फाइनल मुकाबले में जुमोर एफसी नलहाटी और वनम एफसी प्रधान टीम आमने-सामने आई। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद जुमोर एफसी नलहाटी ने वनम एफसी प्रधान टीम को एक गोल से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को 70 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 50 हजार रुपए नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट खेलों के क्षेत्र में नई दिशा की ओर बढ़ने का अवसर है। उन्होंने उपस्थित युवाओं को खेलों में भाग लेने और प्रतिस्पर्धा के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर केंद्रीय समिति के सदस्य पिंकू शेख, हालिम शेख, नासिर शेख, कदम रसूल, मोसिबुल शेख, मो इकबाल हुसैन, सनाउल शेख, अब्दुस सामाद, कबीर शेख, हासु शेख, डालिम शेख और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

bb2aaebba9464bbf9ea353d6a987f4d82072492493380716385

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर