Search

October 15, 2025 1:13 am

सरकारी नियमो के विपरीत राशन की उठाव कर रहे है अपात्र लाभुक

ग्रीन राशन कार्ड चयन में नही हो रही है किसी प्रकार की जांच।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): अयोग्य राशनकार्ड धारक पीडीएस दुकान से बेधड़क राशन की उठाव कर रहे है। वही इसकी जांच आपूर्ति विभाग द्वारा अभी तक नही की गई है। हिरणपुर प्रखण्ड में वर्तमान में करीब 17 हजार पीएच , 1200 अंत्योदय व 655 ग्रीन राशनकार्ड है। मिली जानकारी के अनुसार विभागीय निर्देश अनुरूप जिस परिवार के पास चार पहिये वाहन , सरकारी सेवा , पांच एकड़ सिंचित भूमि , दो कमरों से अधिक की पक्का मकान आदि हो तो उसे राशन कार्ड से नही जोड़ा जाएगा। वैसे परिवार सफेद राशन कार्ड प्राप्त कर सकते है। पर यहां तो सरकारी निर्देशो की मख़ौल उड़ाते हुए सम्पन्न परिवार भी राशन कार्ड बनाकर बेधड़क राशन की उठाव कर रहे है। इसमे ज्यादातर सम्पन्न परिवार ग्रीन कार्ड से लाभ ले रहे है। बीते दो वर्ष पूर्व विभागीय रूप से कड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 900 अयोग्य राशनकार्ड को निरस्त किया गया था। इसके बाद जब ग्रीनकार्ड बनाने की सरकारी निर्देश होने पर लोग इसमे उमड़ पड़े। नियमो को ताक में रख सभी ने ऑनलाइन कर कार्ड हासिल कर लिया। इसको लेकर किसी प्रकार की जमीनी जांच तक नही हो पाई। वर्तमान में देखा जाय तो सुंदरपुर , हाथकाठी , डांगापाड़ा , रानीपुर , दराजमाठ , बड़तल्ला , मंझलाडीह , सितपहाडी , बागशिशा , तोड़ाई , मोहनपुर आदि जगहों के ग्रीन राशनकार्डो की यथार्त जांच की जाय तो चौकाने वाले तथ्य सामने आएगा। जहां ट्रेक्टर , चार पहिये वाहन , हाइवा , दो तल्ला पक्का मकान , बड़े व्यापारी आदि ने भी ग्रीन कार्ड प्राप्त कर राशन की उठाव कर रहे है। इसमे सोची समझी तैयारी के साथ कई सम्पन्न परिवार के लोग वाहन मालिक का नाम कार्ड में नही जोड़ा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कतिपय पारा शिक्षक व आंगनवाड़ी सेविका भी इसका लाभ ले रहा है। जो सरकारी निर्देशो का सरासर उल्लंघन है। इसको लेकर विभाग द्वारा पीडीएस डीलरों से सम्पन्न राशनकार्ड धारकों की सूची भी मांगा गया था , पर अभी तक नही हो पाया है। सरकार के द्वारा गरीब परिवारों के लिए राशन मुहैया कराने को लेकर लाई गई इस योजना का लाभ सम्पन्न परिवार भी उठा रहा है। जो सरासर गलत है। आखिर इसकी जांच अभी तक क्यो नही हो पाई है। सोचनीय विषय बना हुआ है। राशनकार्ड निर्गत करने को लेकर अभी तक किसी प्रकार की विभागीय जांच नही हो रहा है। जिसका फायदा सम्पन्न लोग उठा रहा है। इस सम्बंध में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी सन्तोष कुमार ने बताया कि सभी डीलरों से सम्पन्न राशनकार्ड धारकों की सूची मांगा गया था। जो अभी तक किसी ने सूची जमा नही किया है। आगामी दिसम्बर माह से इसको लेकर वृहत रूप से जांच कर अयोग्य लोगो का राशनकार्ड निरस्त किया जाएगा व आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर