Search

July 27, 2025 6:10 pm

ग्रामीणों को दी गई साइबर ठगी से बचाव और बीमा योजनाओं की जानकारी

फुलझिंझरी में वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन।

पाकुड़ | झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के तत्वावधान में शुक्रवार को पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत फुलझिंझरी पंचायत भवन में जन सुरक्षा वित्तीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों को वित्तीय लेन-देन से जुड़ी जानकारी, RE-KYC प्रक्रिया, साइबर ठगी से बचाव के उपाय, और सरकारी बीमा सुरक्षा योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। इस अवसर पर ग्रामीण बैंक पाकुड़िया शाखा के प्रबंधक अनिमेष कुमार, एफएलसी प्रतिनिधि नवीन कुमार, सीएफएल काजल कुमार नाग, पंचायत सचिव, बीसी खुशबू देवी, बैंक सखी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। शिविर के दौरान विशेषज्ञों ने साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्कता बरतने की जरूरत, बैंकिंग प्रक्रिया में सुरक्षा के आधुनिक उपाय, और सरकारी बीमा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की उपयोगिता पर विशेष प्रकाश डाला।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर