Search

March 15, 2025 5:05 am

डी ए वी में बच्चो को फायर फाइटिंग की दी गई जानकारी

सुदीप कुमार त्रिवेदी

अग्निशामक विभाग पाकुड़ की ओर से मनाए जा रहे राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के सातवें दिन शनिवार को अग्निशामक पदाधिकारी के नेतृत्व में उनके टीम द्वारा डी ए वी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बच्चों एवं शिक्षकों के बीच फास्ट एवं फायर फाइटिंग का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों को आग से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान अग्निशामक के जवानों ने बच्चों को आग से होने वाले घटनाओं और अग्निशामक उपकरणों से उसे बुझाने के तरीके की जानकारी दी गई। मौके पर अधिकारी ने बताया कि आग से न दोस्ती अच्छी है न दुश्मनी। हमे इसका सम्मान करना चाहिए। एक छोटी सी भूल बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। बच्चों ने फायर अधिकारियों से आग बुझाने के प्रति कई सवाल किए। मौके पर प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती के साथ विद्यालय के बच्चे एवं शिक्षकगण मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर