Search

November 15, 2025 6:32 am

हिरणपुर में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में दी गई कानूनी अधिकारों की जानकारी।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़) : जस्टिस ऑन व्हील के तहत गुरुवार को घाघरजानि स्थित प्रखण्ड कार्यालय सभागार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काफी संख्या में लोगो ने भाग लिया । जहां लोगों को कानूनी सहायता, महिला व बाल अधिकार, घरेलू हिंसा, निःशुल्क विधिक सेवा योजना, साइबर अपराध से बचाव जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। लोक अदालत के सचिव रूपा बंदना कीरो ने उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि जस्टिस ऑन व्हील का मुख्य उद्देश्य न्याय व्यवस्था को हर व्यक्ति तक पहुँचाना है। जिससे कि समाज के अंतिम व्यक्ति को भी अपने अधिकारों की जानकारी मिले व वे न्याय से वंचित न रहें।उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण गरीब, असहाय, महिलाओं, बच्चों व वंचित वर्गों को निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराते आ रही है। पैनल अधिवक्ता राजीव कुमार झा ने बताया कि हर व्यक्ति को अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए । किसी भी अन्याय या शोषण की स्थिति में वे कानूनी रूप से स्वयं की रक्षा कर सकें। इस अवसर पर बीडीओ टुडू दिलीप व अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने भी लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने व सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में जस्टिस ऑन व्हील वाहन के माध्यम से लोगों को मोबाइल कोर्ट व विधिक सेवा से जुड़ी सुविधाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर