Search

September 14, 2025 12:48 am

जियापानी गांव में आदि कर्मयोगी अभियान संपन्न, ग्रामीणों को मिली सरकारी योजनाओं की जानकारी।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के शाहरग्राम पंचायत के जियापानी गांव में सोमवार को ग्राम प्रधान लाल हेंब्रम की अध्यक्षता में आदि कर्मयोगी अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान पंचायत सचिव सौरभ सुमन सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम में ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई और उनका लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। ग्राम प्रधान लाल हेंब्रम ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को सशक्त बनाना और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। पंचायत सचिव सौरभ सुमन ने भी योजनाओं की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और लाभ प्राप्त करने के तरीके की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं और समाधान के सुझाव भी दिए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर