स्थानीय जन प्रतिनिधियों को किया गया दरकिनार
इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड अंतर्गत बिरकिट्टी पंचायत में सहकारिता विभाग की पहल पर बन रहे लैम्प्स गोदाम में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है।घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग व मानकों की अनदेखी के बाद आखिरकार ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है ।लोगों ने निर्माण स्थल के समीप विरोध जताया कई लोगों ने बताया कि कुल 38 लाख रुपये से अधिक राशि की लागत से यह लैम्पस गोदाम बनाया जा रहा है।निर्माण में खुलेआम घटिया सामग्री का उपयोग जारी है।मिट्टी युक्त बालू, सस्ता ईंट, लोकल ब्रांड के सरिया व सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है।निर्माण के बाद पानी भी नहीं पटाया जा रहा है।निर्माण स्थल पर कोई सूचना पट्ट नहीं लगा है।प्राक्कलित राशि, संवेदक समेत अन्य किसी प्रकार की जानकारी यहां उपलब्ध नहीं है।यहा कार्यरत मुंशी मनमरजी कार्य करवा रहे है।वही कानीझरा लेप्स के सचिव बोद्दी कोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि की प्रखंड में जितना भी लैंप्स का का निर्माण कार्य हो रहा है किसी में भी सूचना पट्ट नही लगा है । जबकि निर्माण कार्य में विभागीय कनिया अभियंता आज तक कार्य देखने तक नही आए । कही न कही प्रशासन की उदासीनता सामने आ रहा हैं। जबकि इन बड़ा प्राक्कलन होने के वावजूद कनिया अभियंता का निर्माण कार्य के मौके न होना । कई कारण को दर्शाता है ।फिलहाल मामले पर विभागीय अधिकारी जांच करते है या नही देखने का विषय है । लोगों ने प्रखंड प्रशासन व उपायुक्त से निर्माण कार्य की जांच करवाकर मानक के अनुसार कार्य करवाने की अपील की है। वहीं पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार ने बुधवार को लैंप्स निर्माण कार्य का निरीक्षण करने भी पहुंचे जहां उन्होंने हो रहें निर्माण कार्य को देख असंतुष्ट हुए थे।

