पाकुड़। आयुष विभाग द्वारा स्कूली बच्चों में स्वास्थ्य एवं योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से संचालित आयुर्विद्या कार्यक्रम और प्रोजेक्ट जागृति के तहत मंगलवार को पाकुड़, लिट्टीपाड़ा और महेशपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में “योग मित्र” चयन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत मध्य विद्यालय मंगलापाड़ा, मध्य विद्यालय हरिणडांगा, +2 विद्यालय महेशपुर सहित कुल 10 विद्यालयों के 50 छात्रों/छात्राओं को “योग मित्र” के रूप में चयनित किया गया। चयनित छात्रों को टी-शर्ट, कैप, बैच, पहचान पत्र और योगा बुक प्रदान की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विपिन चंद्र गुप्ता एवं राज्य सलाहकार (कालाजार) डॉ. अंजुम इकबाल ने संयुक्त रूप से किया। डॉ. गुप्ता ने बताया कि कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों में से चयनित योग मित्र अपने विद्यालय में योग और आयुष पद्धति के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाएंगे। वहीं डॉ. अंजुम इकबाल ने कहा कि योग आज के समय में केवल शारीरिक स्वास्थ्य का साधन नहीं, बल्कि मानसिक संतुलन और सकारात्मक जीवनशैली का आधार भी है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. सुजीत कुमार चौहान ने जानकारी दी कि जिले के विद्यालयों, पंचायत भवनों और सार्वजनिक स्थलों पर निःशुल्क योग सत्र एवं आयुष स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं, जिनसे आमजन को लाभ मिल रहा है।
कार्यक्रम में डॉ. कुलेश कुमार, डॉ. अबू तालिब शेख, डॉ. राजेश कुमार, योग प्रशिक्षक महादेव घोष, संजय शुक्ला, स्वीटी विश्वास, डॉली मित्रा, मंटू रजक, माधवी दास, वंदना कुमारी सहित कई शिक्षक एवं आयुष कर्मी उपस्थित रहे।
यह पहल बच्चों को न सिर्फ शारीरिक रूप से सशक्त, बल्कि मानसिक रूप से भी सजग और अनुशासित बना रही है।

