लाभुकों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने का निर्देश।
अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया। शनिवार को तेतुलिया पंचायत अंतर्गत राजबाड़ी गांव में अबुआ आवास योजना, सिंचाई कूप और बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जगदीश पंडित, सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, कनीय अभियंता लालू रविदास, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक उपस्थित थे।
निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने लाभुक माइकल मुर्मू एवं पुरान मुर्मू के सिंचाई कूप का जायजा लिया। इसके बाद मिनोति किस्कु द्वारा बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत किए गए वृक्षारोपण स्थल का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि गड्ढों की खुदाई योजना के प्राक्कलन के अनुसार की जाए, स्थल पर जल उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जलकुंड का निर्माण किया जाए तथा पौधों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए मजबूत घेराबंदी अविलंब पूर्ण की जाए। इसी क्रम में अबुआ आवास योजना के लाभुक सबारी हेम्ब्रम के अधूरे आवास निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने निर्माण कार्य में तेजी लाकर उसे शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।