अमड़ापाड़ा। प्रखंड क्षेत्र के जामकनाली सहित अन्य गांव-टोला में कालाजार उन्मूलन अभियान जोरों पर है। इसकी प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार निरीक्षण कर रहा है। इसी क्रम में सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र कुमार मिश्रा और प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता सोमवार को जामकनाली पहुंचे और कालाजार छिड़काव कार्य के द्वितीय चक्र का निरीक्षण किया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि गांव में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे बालू मक्खी के प्रकोप को खत्म कर कालाजार को जड़ से मिटाया जा सके। सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि छिड़काव कार्य वैज्ञानिक मानकों के अनुसार और पूरी सतर्कता से किया जाए। साथ ही, उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि छिड़काव के दौरान दिशा-निर्देशों का पालन करें और स्वास्थ्य टीम को पूरा सहयोग दें।
