अब्दुल अंसारी
महेशपुर प्रखंड के जयनगरा पंचायत में बुधवार को मनरेगा योजना के तहत संचालित बिरसा सिंचाई कूप और प्लांटेशन कार्यों का बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अबुआ आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की भी बारीकी से जांच की। बीडीओ ने मौके पर कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और मजदूरों की उपस्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मनरेगा के तहत चल रहे सभी कार्य समयसीमा के भीतर पूरे हों और गुणवत्ता में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान बीपीओ रिजवान फारूकी, कनीय अभियंता सुजीत मंडल, रोजगार सेवक नुरालम शेख समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव ने कहा कि सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ आम लोगों तक पहुंचाना प्राथमिकता है। इसके लिए नियमित निरीक्षण किया जा रहा है और जहां भी कमी पाई जाएगी, वहां तत्काल सुधार के निर्देश दिए जाएंगे।









