पाकुड़। जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को टपक सिंचाई एवं फव्वारा सिंचाई यंत्रों के अधिष्ठापन से संबंधित सूचीबद्ध कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं प्रखंड तकनीकी प्रबंधकों को प्राप्त आवेदनों का शीघ्र सत्यापन कर प्राक्कलन तैयार करने और संबंधित कंपनियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि निर्धारित समयसीमा में कार्यादेश निर्गत हो सके।
साथ ही कंपनी प्रतिनिधियों से कहा गया कि पूर्व में अधिष्ठापित यंत्रों से जुड़ी मरम्मत और शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए जिला स्तर पर कार्यालय और आवश्यक मानवबल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। बैठक में बीज वितरण, मृदा नमूना संग्रहण एवं किसान समृद्धि योजना अंतर्गत अधिष्ठापित पंपसेट के सत्यापन जैसी अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की भी समीक्षा की गई।
