Search

December 23, 2025 11:25 pm

एसडीपीओ कार्यालय में अपराध गोष्ठी, लंबित मामलों के त्वरित निपटारे का निर्देश।

पाकुड़: महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को महेशपुर एसडीपीओ कार्यालय में विशेष अपराध कोष्ठी (क्राइम मीट) आयोजित की गई। बैठक में महेशपुर थाना प्रभारी रवि शर्मा, महेशपुर पुलिस निरीक्षक, पाकुड़िया थाना प्रभारी तथा रद्दिपुर थाना प्रभारी विवेक कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।बैठक में एसडीपीओ ने पिछले माह के अपराध के आंकड़ों की समीक्षा की। उन्होंने थाना क्षेत्रों में सक्रिय पुलिसिंग, लंबित मामलों के जल्द निपटारे और अपराध नियंत्रण पर विशेष जोर दिया। साथ ही वाहन चेकिंग अभियान को सख्ती से चलाने, धान कटाई वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने व पिकनिक स्पॉट्स पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए।एसडीपीओ विजय कुमार ने कहा, “पुलिस का लक्ष्य है कि हर मामले का शीघ्र निष्पादन हो और क्षेत्र में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।”अपराध नियंत्रण एवं जनता की सुरक्षा को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से यह अपराध कोष्ठी आयोजित की गई।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर