सुस्मित तिवारी
हिरणपुर (पाकुड़): जनवितरण दुकानदारों की बैठक शनिवार को हिरणपुर स्थित प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सूर्या मालतो ने कहा कि जितने भी लाभुकों का फिंगर प्रिंट नही हो पा रहा है। वैसे लाभुकों से आवेदन लेकर कार्यालय में जमा करें। इसको लेकर अपवाद पंजी के माध्यम से लाभुक को राशन उपलब्ध कराई जाएगी। कोई भी लाभुक राशन से वंचित न हो सके। हो सके तो सम्बन्धित लाभुक मोबाइल सीडिंग करा लें। सभी डीलरों को निर्देश दी जाती है कि दो दिनों के अंदर लक्षित माइग्रेंट लेबर की सत्यापन सूची जमा करें। इसमे किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। सभी डीलर को आयुष्मान भारत कार्ड को लेकर आगे बढ़कर कार्य करना है। एमओ ने कहा कि बीते कई माह से शत प्रतिशत राशन वितरण कार्य नही हो रहा है। सभी डीलर राशन वितरण में तेजी लाए। इसमे किसी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने कहा कि अब लाभुकों के बीच झोला का भी वितरण किया जाएगा। जिसे ऑनलाइन कर लाभुकों के बीच वितरण करना है। इस मौके पर जमीर अंसारी , मीता दास , कलाम अंसारी , जयदेव साहा , कालू पहाड़िया , रियाजुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे।