Search

September 13, 2025 7:43 pm

पेट्रोल पंप व ज्वेलर्स दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): सभी पेट्रोल पंप व ज्वेलर्स दुकानों में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाए। शनिवार को थाना प्रांगण में पेट्रोल पंप संचालक व ज्वेलर्स दुकानदारो के साथ हुई बैठक में सख्त निर्देश देते हुए थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने कहा। थाना प्रभारी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे को इस तरह लगाए की दोनों ओर के सड़क का निगरानी हो सके। जिससे कि किसी प्रकार की घटना होने पर जांच में कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि कुछ दुकानदार सिर्फ दुकान के अंदर सीसीटीवी लगाते है। जिसकारण हम अपराध के बाद अपराधी किस ओर गया , पता नही कर पाते है। इसका पालन जल्द से जल्द करे ।जो भी व्यक्ति मुश्किल अवस्था मे जेवरात गिरवी रखने आते है , उसके उचित कागजातों को देखे। हिरणपुर में जेवर चोरी की मामले को लेकर दूसरे प्रदेश के पुलिस आते है। जिससे हिरणपुर की छवि खराब हो रही है। यदि आइंदा किसी दुकान में अन्य राज्यो के पुलिस जांच के लिए आई तो मैं स्वंय इसका जांच कर आवश्यक कार्रवाई करूंगा। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पेट्रोल वाहन नियमित गश्त में रहती है। इसके अलावे एक बाइक भी उपलब्ध कराया गया है। जिसमे पुलिस नियमित रूप से क्षेत्र का दौरा करेंगे। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सभी का सहयोग चाहिए। अपराध करने पर किसी को बख्शा नही जाएगा। इसको लेकर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में शंकर स्वर्णकार , रामकुमार भगत , पप्पू भगत आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर