Search

January 23, 2026 7:18 pm

ग्राम प्रधानों के साथ बैठक, सरकारी जमीन की अतिक्रमण रोकने और विवादित जमीन की जानकारी देने का निर्देश।

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शनिवार को सीओ संजय कुमार सिन्हा ने सभी ग्राम प्रधानों के साथ एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में सीओ ने ग्राम प्रधानों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रभाष रजिस्टर में गांव से बाहर जा रहे लोगों का नाम पता एंट्री कर कार्यालय को रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, सरकारी जमीन की अतिक्रमण रोकने और विवादित जमीन की जानकारी कार्यालय को देने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में सीओ के अलावा प्रल्हाद मंडल, बास्की किस्कू सहित अन्य उपस्थित थे। सीओ ने ग्राम प्रधानों को अपने क्षेत्र में इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Also Read: E-paper 20-12-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर