एस कुमार
Also Read: उपासना मरांडी का जनसंपर्क अभियान तेज़, जल-सड़क-स्वास्थ्य सुधार को बताया शीर्ष प्राथमिकता।
महेशपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शनिवार को सीओ संजय कुमार सिन्हा ने सभी ग्राम प्रधानों के साथ एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में सीओ ने ग्राम प्रधानों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रभाष रजिस्टर में गांव से बाहर जा रहे लोगों का नाम पता एंट्री कर कार्यालय को रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, सरकारी जमीन की अतिक्रमण रोकने और विवादित जमीन की जानकारी कार्यालय को देने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में सीओ के अलावा प्रल्हाद मंडल, बास्की किस्कू सहित अन्य उपस्थित थे। सीओ ने ग्राम प्रधानों को अपने क्षेत्र में इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
Related Posts
Also Read: E-paper 20-12-2025








