Search

October 20, 2025 7:21 am

पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओं का किया गया सघन निरीक्षण।

उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की टीम ने किया व्यापक मूल्यांकन

जिले में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की वस्तुस्थिति जानने एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर जिला एवं प्रखंड स्तरीय वरीय पदाधिकारियों तथा पीएमयू सेल की टीमों द्वारा पंचायत स्तर पर योजनाओं का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली, खाद्यान्न भंडारण व वितरण, आवास योजनाएं, मनरेगा, 15वें वित्त आयोग के तहत चल रही योजनाएं, धरती आबा ग्राम उत्कर्ष शिविर और स्वास्थ्य कल्याण शिविर जैसे तमाम बिंदुओं की बारीकी से जांच की गई। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निरीक्षण के उपरांत तैयार की गई रिपोर्ट को विहित प्रपत्र में आज शाम तक जिला कार्यालय को अनिवार्य रूप से प्रेषित किया जाए।

img 20250712 wa00265509814145497721401
img 20250712 wa00271623030517658499573
img 20250712 wa0024218031866897262243
img 20250712 wa00238809354652829770602

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर