Search

July 31, 2025 12:46 pm

सड़क सुरक्षा को लेकर चला सघन वाहन जांच अभियान, लोगों को किया गया जागरूक।

अब्दुल अंसारी

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंगलवार को पाकुड़िया थाना के सामने एसआई बिरसा मुंडा एवं पुलिस जवानों की अगुवाई में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दोपहिया वाहनों की डिक्की, कागजात और हेलमेट की सघनता से जांच की गई। एसआई बिरसा मुंडा ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हेलमेट पहनना न केवल कानूनन आवश्यक है, बल्कि आपकी जान की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है। उन्होंने खासतौर पर युवाओं को एक बाइक पर एक से अधिक सवारी न करने की सख्त हिदायत दी। जांच के दौरान जिन वाहन चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा या वाहन से संबंधित अन्य जरूरी दस्तावेज नहीं मिले, उनके वाहनों को अस्थायी रूप से जब्त कर थाना परिसर में रखा गया। दस्तावेज प्रस्तुत करने के उपरांत उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया। यह अभियान न केवल यातायात नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए था, बल्कि लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व से भी रूबरू कराने के उद्देश्य से चलाया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार चलाए जाएंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand