राजकुमार भगत
पाकुड़। शनिवार को ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल, पाकुड़ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर विद्यालय के निदेशक मनोज भगत और प्रधानाचार्य गौतम बेलारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर महिला दिवस की कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय के शिक्षक कुमार सानू ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य और शिक्षक शुभंकर मित्रा के प्रेरणादायक भाषण रहे, जिसमें दोनों ने समाज में महिलाओं की भूमिका और समानता की आवश्यकता पर जोर दिया। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रेरक कथन, कविता आदि का मंचन किया गया। महिलाओं की शक्ति, गरिमा और सहनशीलता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की सभी महिला कर्मचारियों को उपहार देकर उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक बेपारी ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये सबको धन्यवाद देते हुए कहा की इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और समानता की भावना को बढ़ाना है।

