Search

January 23, 2026 5:52 pm

खाद्य सुरक्षा विभाग, रामगढ़ द्वारा चलाया गया जांच अभियान

रामगढ़। अभिहित अधिकारी सह- अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, रामगढ़ के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा बाजारटांड़ स्थित मीट एवं चिकन दुकानों का जांच किया गया। सभी दुकान बिना खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा निर्गत भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (fssai) अनुज्ञप्ति/ रजिस्ट्रेशन के संचालित किया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम, 2006 के schedule 4 के अनुरूप कुछ भी नहीं पाया गया साथ ही बहुत ज्यादा गंदगी पाई गई। सभी मीट दुकानों को जुर्माना लगाया गया एवं सुधार करने हेतु नोटिस जारी किया गया।

fb img 17686231044845322729948926637447

निम्न दुकानों पर जुर्माना किया गया तेजू चिकन शॉप 5000,
उपेंद्र झटका मीट दुकान 10,000, मुन्नीलाल झटका मीट दुकान 10,000,
महतो झटका मीट दुकान 10,000, अभय चिकन शॉप 5000,
रघु चिकन शॉप 10,000,

fb img 17686231010933988833340646011806

रवि कुशवाहा झटका मीट दुकान 10,000 । जांच टीम में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अदिति सिंह, रामनाथ प्रसाद, लुकेश रवानी एवं रामगढ़ थाना के गश्ति दल के सदस्य थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर