Search

July 28, 2025 12:55 am

अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के द्वारा पाकुड के दो आदिवासी संत को निमंत्रण पत्र भेजा गया।

बजरंग पंडित

पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र के दो आदिवासी संत को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से 22 जनवरी नवनिर्मित अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ट्रस्ट से सीधा आमंत्रण विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अरविंद घोष, बजरंग दल जिला संयोजक संदीप मंडल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला व्यवस्था प्रमुख अमृतेश द्वारा बुधवार को दो आदिवासी संतो को उनके आवास पर पहुंचाया गया। प्रखंड के बीचपहाड़ी निवासी आदिवासी संत स्वामी गोपेश्वर बाबा जी एवं पलियादाहा आदिवासी संत जयंत टुडू जी महाराज के आवास पर आमंत्रण पत्र पहुंचाया गया साथ ही उनसे निवेदन किया गया कि 21 जनवरी तक कार्यक्रम स्थल पर वह स्वयं पहुंच जाए इस निमित उनके परिवार एवं ग्रामीणों में काफी हर्ष एवं उल्लास देखने को मिला। जिला मंत्री अरविंद घोष ने बताया कि आमंत्रण पत्र श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से सीधा जिला कार्यालय पहुंचा इसी निमित्त पाकुड़िया प्रखंड के दो साधु संत को आज आमंत्रण पत्र सोपा गया है। जिसमें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय का हस्ताक्षर भी है। आज संघ इन सभी संत को लेकर ही कार्यक्रम कर रहा है इसी निमित्त पाकुड़ जिला के कुल पांच संत को यह आमंत्रण पत्र आया है सभी साधुओं के घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र पहुंचाया जा रहा है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर